टेलीविज़न जगत के फेमस और कंट्रोवरचियल रियलिटी शो बिग बॉस के विनर का ऐलान बीती रात हुआ। शो की फेमस कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस 15 की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है। 4 महीने से चल रहे शो के इस सीजन में तेजस्वी ने भरपूर एंटरटेनमेंट दिया। फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं और उन्हें लगातार उनका सपोर्ट भी मिला।
बिग बॉस 15 के फिनाले में तेजस्वी प्रकाश ने प्रतीक सहजपाल को कम मार्जिन से ही पीछे किया है। बिग बॉस 15 की ट्रॉफी के साथ ही तेजस्वी प्रकाश को मेकर्स की ओर से प्राइजमनी के तौर पर कुल 40 लाख रुपये भी मिले हैं। सलमान खान ने जब उनका नाम विनर के तौर पर लिया तो तेजस्वी बिलकुल शॉक्ड हो गईं।
बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम करने के साथ-साथ उनका नाम नागिन 6 से भी जुड़ चुका है। बिग बॉस 15 के फिनाले में ही इस बात से पर्दा उठाया गया है कि तेजस्वी प्रकाश ही नागिन 6 में लीड रोल अदा करने वाली हैं। ऐसे में तेजस्वी प्रकाश और उनके फैंस को आज दोगुनी खुशी मिल चुकी है।