अहमदाबाद। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाल ही में अहमदाबाद में अपने घर डिनर पर बुलाने वाला ऑटोरिक्शा चालक विक्रम दंतानी अब खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा फैन बता रहा है। विक्रम ने कहा कि हम तो मोदी साहब के आशिक हैं।
आज शुक्रवार को दंतानी को जब पीएम मोदी की एक रैली में भगवा दुपट्टा पहने देखा तो मीडिया ने सवाल किया। विक्रम ने बताया कि हमारी पूरी कॉलोनी बीजेपी को वोट करती है। ऑटो यूनियन के कहने पर अरविंद केजरीवाल वो डिनर के लिए आमंत्रित किया था। हम बीजेपी के लिए जो करते आएं हैं वो करते रहेंगे।
उन्होंने कहा मैं बीजेपी के कार्यक्रमों में जाता रहता हूं। हम पहले से बीजेपी से जुड़े हुए हैं और बीजेपी को ही सपोर्ट करते हैं। ऑटो चालक ने कहा कि डिनर के बाद उनकी किसी से बात नहीं हुई और कोई फोन नहीं आया। दंतानी ने ‘आप’ के साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया और अपने उस बयान से किनार कर लिया कि वह केजरीवाल को पसंद करते हैं।
यह भी पढ़ें
‘गालीबाज़’ की सोसायटी में फिर चला बुलडोजर, हटाया गया अतिक्रमण
कानपुर के कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग, कई बच्चों ने छज्जे से कूदकर बचाई जान
बता दें कि, बीते 12 सितंबर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अहमदाबाद में एक ऑटो रिक्शा चालक के घर डिनर के निमंत्रण को स्वीकार कर उसके घर खाना खाने पहुंचे थे। उस वक्त, सत्तारूढ़ भाजपा ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री को कलाकार करार दिया था।
बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए ‘आप’ के अभियान के तहत गुजरात दौरे पर गए केजरीवाल अहमदाबाद में ऑटो-रिक्शा चालकों की एक सभा को संबोधित कर रहे थे। संबोधन के बाद यहां के घाटलोदिया इलाके के रहने वाले एक ऑटो रिक्शा चालक विक्रम दंतानी ने उनसे अपने घर पर रात का खाना खाने का अनुरोध किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने तुरंत ‘हां’ में जवाब दिया था।