चंडीगढ़। पंजाब में आम आदमी पार्टी लगातार सरकारी स्कूलों की कायपलट करने में लगी है. इसके लिए सबसे ज्यादा ध्यान इंफ्रास्ट्रक्चर पर दिया जा रहा है. पंजाब सरकार सरकारी स्कूलों की सूरत बदलने के लिए कई कदम उठा रही है, जैसे कि स्मार्ट क्लासरूम, बुनियादी ढांचे में सुधार और खेल के मैदानों का विकास किया जा रहा है. ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके. पंजाब के बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो.
पंजाब के सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार लगातार पंजाब के भविष्य को सुरक्षित कर रही है. इसके लिए स्कूल इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षण और छात्रों पर इनवेस्टमेंट किया जा रहा है. इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं. आज पंजाब के सरकारी स्कूल, प्राइवेट स्कूलों को टक्कर दे रहे हैं. माता-पिता अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों से हटा कर सरकारी स्कूलों में उनका दाखिला करवा रहे हैं.
पंजाब सरकार के मुताबिक इस बार स्कूलों में सुविधाएं प्रदान करने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. यही कारण है कि वर्ष 2024-25 के बजट में भी सरकार ने शिक्षा के लिए 16987 करोड़ रुपये बजट रखा था, जो कुल व्यय का 11.5 प्रतिशत है. इससे साफ पता चलता है कि पंजाब सरकार राज्य में शिक्षा स्तर में सुधार के लिए लगातार और साफ नीयत से काम कर रही है. यही नहीं इससे पूर्व पिछले वित्तीय वर्ष में 2,563 स्कूलों की चारदीवार का काम पूरा किया गया और 3,055 स्कूलों में चारदीवारी की मरम्मत भी की गई है.
भविष्य को देखते हुए पंजाब सरकार सरकारी स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर पर खास ध्यान दे रही है. नए छात्रों की जरूरतों को देखते हुए आधुनिक क्लास रूम बनाए जा रहे हैं. पंजाब को शिक्षा के क्षेत्र में एक आदर्श राज्य बनाने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार लगातार काम कर रही है. आज राज्य के सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों से बेहतर शिक्षा मिल रही है.