बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का नया पोस्टर शेयर करते हुए ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। फिल्म मार्च में सिनेमाघरों में रिलीज होगी और उधर शाहरुख खान भी अपनी फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग मार्च में ही शुरू करने जा रहे हैं। अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का ट्रेलर 18 फरवरी को रिलीज होगा, गौर करने की बात ये है कि फिल्म के इस नए पोस्टर में इसके टाइटल की स्पेलिंग बदली हुई नजर आ रही है।
गैंग्सटर बने हैं अक्षय कुमार!
This is one character that has more shades than a paint shop! #BachchhanPaandey aapko daraane, hasaane, rulaane sab ke liye ready hai. Please give him all your love 🙏🏻
Trailer Out on 18th Feb, 2022. pic.twitter.com/zsEhEnwPeZ— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 15, 2022
पोस्टर में अक्षय कुमार एक गैंग्सटर जैसे लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म की टैगलाइन है, ‘मुझे भाई नहीं गॉडफादर बोलते हैं’। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, ‘इस एक किरदार में किसी पेंट शॉप से ज्यादा रंग हैं। बच्चन पांडे आपको डराने, हंसाने, रुलाने सबके लिए रेडी है। प्लीज उसे अपना प्यार दीजिए। ट्रेलर 18 फरवरी को रिलीज होगा।’
शाहरुख मार्च में करेंगे वापसी
इधर अक्षय कुमार की फिल्म मार्च में रिलीज हो जाएगी और उधर शाहरुख खान भी मार्च में ही शूटिंग के लिए वापसी करेंगे। आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख स्कॉटलैंड में ‘पठान’ की शूटिंग छोड़कर लौट आए थे। अब मार्च में वो फिर एक बार इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ उनकी इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।