नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने टिकट बुक करने की एक नई सर्विस शुरू की है। जिसमे आप WhatsApp से अपने डेस्टिनेशन का टिकट बुक कर सकते हैं। फिलहाल ये सर्विस एनसीआर में सभी मेट्रो लाइनों के लिए उपलब्ध नहीं है। इसका फायदा अभी सिर्फ एयरपोर्ट लाइन के यात्री ही उठा पाएंगे।
WhatsApp चैटबॉट द्वारा ये टिकट बुकिंग सेवा फिलहाल दिल्ली मेट्रो ऑरेंज लाइन के लिए शुरू की गई है। इसके लिए DMRC ने एक WhatsApp नंबर जारी किया है, जिसे आपको अपने फ़ोन पर सेव करना होगा और फिर WhatsApp पर इसके द्वारा टिकट बुक कर सकेंगे।
WhatsApp पर दिल्ली मेट्रो का टिकट कैसे करें बुक?
– DMRC द्वारा जारी नंबर 9650855800 को अपने फ़ोन में सेव करें।
– अब WhatsApp ऐप में इसी नंबर का चैट विंडो खोलें और Hi लिखकर भेजें।
– सामने आए ऑटोमेटेड मैसेज में नीचे भाषा हिंदी या English चुनें।
– दूसरे ऑटोमेटेड मैसेज में टिकट खरीदें या Buy Ticket का ऑप्शन चुनें।
– ये आपको जहां से यात्रा शुरू करनी है, वो स्टेशन चुनने को कहेगा फिलहाल यह सुविधा शिवजी स्टेडियम, नई दिल्ली, धौला कुआं, दिल्ली ऐरोसिटी, आईजीआई एयरपोर्ट, द्वारका सेक्टर 21 के लिए ही उपलब्ध है। इनमें से एक स्टेशन चुनें।
– अब टिकट की संख्या चुनने का विकल्प आएगा. आपको जितने चाहिए बुक कर सकते हैं।
– ऑटोमेटेड मैसेज में आपकी सारी डिटेल्स आ जाएंगी। कुछ गलत है तो, इसे एडिट भी कर सकते हैं।
– सब ओके करते ही नए ऑटोमेटेड मैसेज में आपको पेमेंट का ऑप्शन आएगा और पेमेंट करते ही टिकट बुक हो जाएगा।
बता दें कि DMRC भारत में छठी ऐसी मेट्रो सर्विस है, जिसने WhatsApp टिकटिंग का माध्यम चुना है। इससे पहले, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, हैदराबाद और चेन्नई मेट्रो द्वारा ये सर्विस शुरू की जा चुकी है।