लखनऊ। यूपी के फ़िरोज़ाबाद मे वायरल बुखार का कहर ज़ोरों पर है। फ़िरोज़ाबाद समेत आस-पास के सभी इलाकों मे ये बुखार तेज़ गति से फैलता जा रहा है। बता दें कि वायरल से अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है और मरीज़ों की संख्या अभी भी बढ़ती जा रही है।
मंगलवार को एक 14 साल की बच्ची ने इसी बुखार के कारण अपनी जान गंवा दी। एक दिन पहले ही बच्ची से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाक़ात की थी। बता दें की सोमवार को सीएम फ़िरोज़ाबाद के दौरे पर गए थे जिसके दौरान वो मरीज़ों से मिले थे।
बच्ची का नाम कोमल बताया जा रहा हैं जिसको योगी आदित्यनाथ ने बेहतरीन इलाज मिलने का आश्वासन दिया था। सीएम से मिलने के 24 घंटे बाद ही बच्ची ने दम तोड़ दिया। कोमल के पिता राजकुमार फ़िरोज़ाबाद मे एक किराये के मकान मे रहते हैं।
उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को 3 दिन पहले ही बुखार हुआ था जिसके बाद वह सोमवार को उसे अस्पताल ले कर आए थे। उसी दिन योगी आदित्यनाथ दौरे पर आए थे और बच्ची से मिले थे। पर तबियत बिगड़ने के बाद 24 घंटे के अंदर ही बच्ची की मौत हो गई।