रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जिस मकसद के साथ यूक्रेन पर हमले का आदेश दिया था, वो दूर-दूर तक पूरा होता नहीं दिख रहा। यूक्रेन की सेना और आम लोगों ने अपनी जमीन पर हुए हमले का कड़ा मुकाबला किया है। जिसके चलते रूसी सेना को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ये युद्ध व्लादिमीर पुतिन के आदेश के बाद बीते गुरुवार को शुरू हुआ था। इस बीच रूसी सैनिकों के कई वीडियो सामने आए हैं। जिनमें वो फूट-फूटकर रोते हुए देखे गए हैं। उनका कहना है कि उन्हें बिना बताए युद्ध की आग में झोंक दिया गया है।
अब एक नया वीडियो सामने आया है जिसमे रूसी सैनिक यूक्रेनी नागरिकों के आगे घुटने टेके नज़र आ रहे हैं। इन सैनिकों ने आत्मसमर्पण कर अपनी जान बचाने का प्रयास किया। ये सैनिक कहते हैं कि ‘हम यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में नहीं जाना चाहते थे, हम हतोत्साहित थे, लेकिन कमांड ने कहा कि अगर हम पीछे हट गए, तो हमें आदेश का पालन नहीं करने के लिए गोली मार दी जा सकती है।’
In Kharkiv, a large group of Russian soldiers surrendered.
"We did not want to go to war against Ukraine, we were demoralized, but the command said that if we retreated, we could be shot for not following the order"#UkraineUnderAttaсk #UkraineRussiaWar #UkraineWar #WAR pic.twitter.com/aXlEw9Hpc0— Timur (@t_bdgv) February 27, 2022
सैनिकों का कहना है कि इन्हें यूक्रेन के उन शांतिपूर्ण लोगों के खिलाफ लड़ाई करने के लिए भेजा गया है, जो अपने देश की रक्षा कर रहे हैं। कमांडरों ने इनकी बलि चढ़ाने के लिए इन्हें यहां भेजा है।एक रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के झंडे के आगे बैठे रूस के एक घायल सैनिक ने कहा, ‘ये हमारी लड़ाई नहीं है। मां और पत्नियां अपने बेटे-पतियों को यहां से ले जाएं। उनकी यहां कोई जरूरत नहीं है।’ एक अन्य वीडियो में हथकड़ी बांधे बैठा सैनिक रोता हुआ कहता है, ‘वो हमारे शव भी नहीं उठाएंगे, यहां अंतिम संस्कार तक नहीं होगा।’