नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। भारत में भी इस वायरस की दूसरी लहर देखने को मिल रही है। वुहान से निकले इस वायरस को लेकर लोगों के मन में आज भी ये सवाल है कि आखिर ये इंसानों तक कैसे पहुंचा?
अब इसका खुलासा WHO ने अपनी रिपोर्ट में कर दिया है। WHO की टीम की ओर से पेश की गई रिपोर्ट के मुताबिक सार्स-कोव-2 वायरस यानी कोरोना वायरस के किसी प्रयोगशाला से लीक होने की आशंका न के बराबर है।
यह वायरस संभवत: चमगादड़ से अन्य जंतुओं के जरिये मनुष्यों में फैला होगा। कोविड-19 की उत्पत्ति का रहस्य खंगालने के लिए चीन का दौरा करने वाली विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की टीम की मसौदा रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
रिपोर्ट में कई अनसुलझे सवालों के जवाब नहीं दिए गए हैं। डब्ल्यूएचओ टीम ने वायरस के प्रयोगशाला से लीक होने के मामले को छोड़कर अन्य सभी पहलुओं पर आगे जांच करने का प्रस्ताव रखा है।