बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और डांसर नोरा फ़तेहि कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं। अपनी ब्यूटी और डांस मूव्स से सबका दिल जीतने वाली नोरा की तबियत बिगड़ गई है। बता दें कि एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी खुद फैंस के साथ शेयर की है। उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिये लोगों को अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी।
नोरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी पोस्ट की। स्टोरी में उन्होंने लिखा, ‘दुर्भाग्य से मैं इस समय कोविड से जूझ रही हूं। सच में कोरोना ने मुझे बुरी तरह प्रभावित किया है। डॉक्टरों की देखरेख में मैं कुछ दिनों से बिस्तर पर हूं।’
नोरा ने फैंस से सावधानी बरतने की अपील करते हुए लिखा कि ‘कृपया सुरक्षित रहें, अपना मास्क पहनें, कोरोना तेजी से फैल रहा है और सभी को अलग तरह से प्रभावित कर सकता है। दुर्भाग्य से मैं इससे बुरी तरह प्रभावित हूं, ये किसी के साथ भी हो सकता है। कृपया सावधान रहें। मैं इस समय ठीक होने पर काम कर रही हूं, बस यही मायने रखता है। आपकी हेल्थ से ज्यादा ज़रूरी कुछ नहीं है। ध्यान रखें, सुरक्षित रहें।’