देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 10,302 नए मामले दर्ज किए गए। जिनसे देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 3,44,99,925 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही भारत में उपचारधारी मरीज़ों की संख्या घट कर 1,24,868 हो गई है।
24 घंटे में 267 लोगों की मौत
24 घंटे में 267 लोगों ने कोरोना के कारण जान गवाई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आकड़ों के अनुसार 267 लोगों की मौत के बाद अब देश में कुल इस वायरस के कारण मृत लोगों की संख्या 4,65,349 हो गई है। वहीं 24 घंटे में उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या 1,752 से घटी है।
Also Read-देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,106 नए मामले दर्ज, 459 की हुई मौत
कोरोना वायरस से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रिय दर 98.29 प्रतिशत पहुंच गया है। ये मार्च 2020 से अब तक सबसे ज़्यादा है। दैनिक संक्रमण दर 0.96 प्रतिशत है। देश में कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 3,39,09,708 पहुंच गई है।