देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,488 नए मामले दर्ज किए गए। कोरोना का प्रकोप देश में बरकरार है। बीते दिन कुल 313 लोगों ने इस वायरस के कारण अपनी जान गवाई। इसके बाद अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या 1 लाख 22 हज़ार 714 पहुंच गई है।
देश में कोरोना से 12,349 मरीज़ हुए स्वस्थ
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक बीते दिन देश में कोरोना से 12,349 मरीज़ स्वस्थ हुए। बता दें कि कोरोना से देश में कुल मृतकों कि संख्या 4 लाख 65 हज़ार 662 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक कुल 3 करोड़ 45 लाख 10 हजार 413 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 3 करोड़ 39 लाख 22 हजार 37 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
Also Read-देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 10,302 नए मामले दर्ज, 267 की हुई मौत
कोरोना टीकाकरण के तहत अब तक कुल 116 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। कल 67 लाख 25 हजार 970 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 116 करोड़ 50 लाख 55 हजार 210 डोज़ दी जा चुकी हैं।