भारत कोरोना वायरस की चपेट से बहार निकल रहा है। दैनिक मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना के मामले 15,000 से भी कम रहे। एक दिन में 13,405 नए केस दर्ज किए गए। ये आकड़े पिछले दिन के मुकाबले काफी कम हैं, इससे पहले 16 हज़ार से ज़्यादा मरीज़ मिले थे।
बता दें कि बीते 24 घंटे में 235 लोगों ने इस वायरस से जान गवाई है। नए केस दर्ज होने के बाद देश में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या 42,851,929 हो गई है। एक्टिव मामलों की बात करें तो फिलहाल देश में 1,81,075 एक्टिव केस हैं।
गौरतलब है कि अब तक रिकवर होने वालों की संख्या 42,158,510 है। पिछले दिन इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 34,226 रही। 235 मौतों के साथ अब अबतक भारत में कोविड से मरने वालों की संख्या 512,344 हो चुकी है।