नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी अपडेट के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,710 नए मामले सामने आए हैं।
इस दौरान 14 लोगों की मौत भी हुई है। इसी के साथ कोरोना के चलते मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर अब 5,24,539 हो गई है। एक्टिव केस बढकर अब 15,814 हो गए हैं।
कल गुरुवार के मुकाबले कोरोना संक्रमण के नए मामलों में करीब 3 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गुरुवार को कोरोना के 2,628 मामले सामने आए थे। ये लगातार तीसरा दिन है जब कोरोना के दो हजार से ज्यादा मामले आए हैं। बुधवार को 2,124 जबकि गुरुवार को कुल 2,628 लोगों को कोरोना हुआ था।
एक्टिव मामलों की संख्या कुल संक्रमित संख्या का 0.04 फीसदी है। जबकि रिकवरी रेट 98.75 फीसदी दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे की अवधि में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों में 400 की वृद्धि हुई आई है। डेली पॉजिटिविटी रेट 0.58 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.52 फीसदी हो गई।
वैक्सीनेशन डेटा
कोरोना वायरस (Corona Virus) से ठीक होने वालों की संख्या बढकर 4,26,07,177 हो गई है। नेशनल वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) प्रोग्राम के तहत अब तक देश में 192.97 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज दी जा चुकी है।