देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों में कुछ गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 68 हजार 63 नए मरीज़ मिले। ये पिछले दो दिनों की तुलना में कम हैं। बीते 24 घंटे में इस वायरस से कुल 277 लोगों की मौत हुईं है।
इसके बाद कोरोना से मौतों का कुल आंकड़ा 4 लाख 84 हजार 213 हो गया है। वहीं, अब तक कुल 3 करोड़ 58 लाख से ज्यादा इससे संक्रमित हो चुके हैं।

कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 24 घंटे में 69,959 रही। हालांकि, ओमिक्रॉन से आई तीसरी लहर के बीच रिकवरी रेट घटकर 96.36 फीसदी पर पहुंच गई है। ऐक्टिव मरीजों का आंकड़ा भी रोजाना तेजी से बढ़ रहा है। अब देश में कोरोना के कुल 8 लाख 21 हजार 446 ऐक्टिव मामले हैं।