देश अब कोरोना से मुक्त होने की राह पर बढ़ रहा है। कोरोना वायरस के चंगुल से भारत अब मुक्त होता दिख रहा है। बीते 24 घंटे में इस वायरस के 19,968 नए मरीज़ मिले हैं जो की पिछले दिन के मुकाबले काफी कम हैं। मामले अब 20 हज़ार से भी कम हो चुके हैं, जिससे साफ़ है की कोरोना अब खत्म होने की कगार पर है।
इस वायरस से बीते दिन कुल 673 मरीज़ों की मौत हो गई। रिकवरी की बात करें तो 48,847 मरीज़ इस वायरस से ठीक भी हुए। इसके बाद अब तक ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,20,86,383 हो गई। देश में इस समय कोरोना के 2,24,187 एक्टिव केस हैं, जिसकी दर 0.52% है।
मौत के कुल आकड़ों को देखें तो अब तक कुल 5,11,903 लोगों की जान इस वायरस से गई है। डेली पॉजिटिविटी रेट 1.68% है। वीकली पॉजिटिविट रेट 2.27% है और रिकवरी रेट 98.28% है। शनिवार को देश भर में 11,87,766 कोरोना टेस्ट हुए। अब तक 75.93 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं। कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीनेशन कैंपेन जारी है। देश भर में अब तक 175.37 करोड़ वैक्सीन डोज लग चुकी हैं।