नई दिल्ली। कोरोना महामारी एक बार फिर अपने प्रकोप का संकेत देने लगी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सक्रिय मामलों में बढ़त दर्ज हुई है। मंत्रालय ने बुधवार सुबह 8 बजे आंकड़ा जारी किया। इसके अनुसार एक दिन में 20,557 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है वहीं 40 की मौत दर्ज की गई है।
सक्रिय मामलों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 1,45,654
अब तक देश में आने वाले संक्रमितों का आंकड़ा 4,38,03,619 हो गया और मरने वालों की कुल संख्या 5,25,825 हो चुकी है। वहीं सक्रिय मामलों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,45,654 हो गया है। फिलहाल देश में कुल संक्रमितों का 0.33 फीसद सक्रिय मामले हैं जबकि देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की दर 98.47 फीसद दर्ज की गई है।
भारत की में 7 अगस्त 2020 को संक्रमितों का आंकड़ा 20 लाख के पार चला गया था वहीं 23 अगस्त को यह 30 लाख था और 5 सितंबर को 40 लाख। 16 सितंबर आते-आते यह 50 लाख तक पहुंच गया जो सितंबर अंत तक 60 लाख हो गया। अक्टूबर के अंत तक कोरोना संक्रमण ने 80 लाख के आंकड़े को पार कर दिया और नवंबर में 90 लाख व दिसंबर अंत तक यह एक करोड़ के पार था।
2021 में कोरोना महामारी ने देश में मचाई थी तबाही
2021 में तो इस महामारी ने देश में तबाही का मंजर पैदा कर दिया था। 4 मई 2021 को दो करोड़ के पार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा था जो जून के अंत में तीन करोड़ के पार चला गया और इस साल जनवरी अंत में यह चार करोड़ के आंकड़े को पार कर गया।