देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। कोरोना की रफ़्तार देश में बेकाबू हो गई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के एक लाख 59 हजार 632 नए केस सामने आए हैं। वहीं, इस वायरस से 327 लोगों की मौत हो गई। देश में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 3623 मामले सामने आ चुके हैं।
केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए आकड़ों के मुताबिक,देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 5 लाख 90 हजार 611 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 83 हजार 790 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, कल 40 हजार 863 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 44 लाख 53 हजार 603 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
देश में अब तक ओमिक्रोन वेरिएंट से 3623 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि इसमें से 1409 मरीज ठीक हुए है। देश में इस वेरिएंट से संक्रमित राज्यों की संख्या 27 हो गई है। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में हैं।