देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन का संक्रमण तेज़ी से फ़ैल रहा है। रविवार को इस वैरिएंट से संक्रमित पहला मरीज़ देश में मिला था। वहीं अब महाराष्ट्र में सात और राजस्थान में नौ लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। बता दें कि अब तक कुल 21 लोग भारत में ओमीक्रॉन से संक्रमित हो चुके हैं।
21 लोग भारत में ओमीक्रॉन से संक्रमित
जानकारी के मुताबिक, एक दिन में देश में ओमीक्रॉन के 17 मामले सामने आए। इन मामलों से देश में तनाव पैदा हो गया है। बताया जा रहा है कि इस वायरस से संक्रमित मरीज़ों में से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। सभी 17 पॉजिटिव पाए गए मरीज़ों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक दिन में 17 मामले आए सामने
सभी 17 की रिपोर्ट जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजी गई थी। इनमें से 12 की रिपोर्ट आई है जिसमें तंजानिया से आए व्यक्ति में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। हालांकि, उन्होंने कहा कि यह प्राथमिक रिपोर्ट है लैब से अंतिम रिपोर्ट सोमवार तक आएगी। वर्तमान में कुल 23 लोग एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती है, जिसमें 17 कोविड पॉजिटिव व 6 लोग उनके सीधे संपर्क में आएं लोग है। जिस व्यक्ति में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है उनके संपर्क में 4 लोग भी एलएनजेपी अस्पताल में ही भर्ती है।
Also Read-ओमिक्रॉन की दस्तक के बीच कर्नाटक में 69 स्टूडेंट्स पाए गए कोविड पॉजिटिव