ब्रिटैन में कोरोना तेज़ी से कहर बरपा रहा है। बीते तीन दिनों से लगातार मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। एक दिन में 93,045 नए केस मिले है। एक दिन पहले यानी गुरुवार को 88,376 केस मिले थे। हालांकि, एक दिन पहले 146 मौतों की तुलना में शुक्रवार को 111 लोगों की मौत हुई।
ब्रिटैन के स्वास्थ्य एजेंसी ने जानकारी दी कि ‘ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित 65 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ओमिक्रोन से ब्रिटेन में एक व्यक्ति की मौत हुई है जो इस वैरिएंट से विश्व की भी पहली मौत है। इसके अलावा किसी देश से ओमिक्रोन से मौत की खबर नहीं है।’
जानकारी के मुताबिक ब्रिटैन में कोरोना वक्सीनेशन ड्राइव के अंतरगर्त अब तक कुल 5.9 लाख डोज़ लगाई जा चुकी हैं। डेनमार्क के प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए उनकी सरकार थियेटर, सिनेमा हाल, कंसर्ट हाल, मनोरंजन पार्क, म्यूजियम और आर्ट गैलरियों को दोबारा बंद करने जा रही है। उन्होंने कहा कि दो हजार वर्ग मीटर वाले स्टोर और रेस्त्रां में भी लोगों की संख्या सीमित की जाएगी और रेस्त्रां को रात 11 बजे तक बंद करना होगा।