अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कैमरा पर एक पत्रकार को “स्टुपिड सन ऑफ अ बिच” कहते हुए पकड़े गए हैं। इसे लेकर बाइडेन के मीडिया के प्रति व्यवहार को लेकर सवाल उठ रहे हैं। सोमवार 24 जनवरी को ऐसा उस समय हुआ जब व्हाइट हाउस में आयोजित एक फोटो ऑप के बाद सभी पत्रकार बस जा ही रहे थे। फॉक्स न्यूज के पत्रकार पीटर डूसी ने जाते जाते बाइडेन से महंगाई पर एक सवाल पूछ लिया जिसका जवाब राष्ट्रपति ने कटाक्ष में दिया और उसके बाद दबी आवाज में पत्रकार को गाली भी दे दी।
डूसी ने पूछा था, “क्या आप महंगाई पर सवाल लेंगे। क्या आपको लगता है कि मध्यावधि चुनावों से पहले महंगाई आप के लिए राजनीतिक रूप से एक बोझ है?” बाइडेन ने जवाब में कहा, “नहीं, ये एक फायदे की चीज है। और ज्यादा महंगाई होनी चाहिए।” सोशल मीडिया पर मौजूद एक वीडियो में बाइडेन ये कहने के तुरंत बाद सवाल पूछने वाले पत्रकार को “स्टुपिड सन ऑफ अ बिच” भी कहते हुए नजर आते हैं।
बाइडेन के साथ इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अक्सर व्हाइट हाउस के अधिकारी या तो उनकी टिप्पणी के बारे में समझाने या उसका खंडन करने के लिए आगे आते हैं। लेकिन इस बार ना सिर्फ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ बल्कि कार्यक्रम के बाद व्हाइट हाउस ने जो लिखित प्रतिलिपि जारी की उसमें गाली समेत बाइडेन की पूरी टिप्पणी मौजूद है।