तेल अवीव (इजरायल)। इजरायल पर हमास आतंकियों ने हमला बोल दिया है। समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार, गाजा पट्टी से इजरायल की ओर भारी मात्रा में रॉकेट दागे गए है। इस हमले में 22 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले को युद्ध बताया है। उन्होंने कहा कि हमास आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया है। हम युद्ध के लिए तैयार हैं और उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
पीएम मोदी बोले- हम इजरायल के साथ
इजरायल पर हुए हमले को लेकर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि इजरायल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हम इस कठिन समय में इजरायल के साथ एकजुटता से खड़े हैं।
सऊदी अरब ने हिंसा रोकने का किया आह्वान
सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने इजरायल और फिलिस्तीन के बीच हिंसा को तत्काल रोकने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हम स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।
फ्रांस ने हमले की निंदा की
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इजरायल पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि मैं इजरायल के खिलाफ हुए आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा करता हूं। मैं पीड़ितों, उनके परिवारों और प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं।
इजरायली नागरिकों को बनाया बंधक
हमास आतंकियों द्वारा इजरायल पर किए गए हमले को लेकर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार वकील आर्सेन ओस्ट्रोव्स्की ने बयान दिया। उन्होंने इसे आतंकी हमला बताया। उन्होंने कहा कि दो हजार से अधिक रॉकेट आज सुबह इजरायली नागरिकों पर दागे गए। हमास आतंकियों ने बेकसूर लोगों की जानें ली है और कई इजरायली नागरिकों को बंधक भी बनाया है।