पाकिस्तान के रावलपिंडी में बीते दो दिनों से पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या से जुड़ी अफवाहें तेजी से फैल रही थीं। इन खबरों पर विराम लगाते हुए अदियाला जेल प्रशासन ने आधिकारिक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि इमरान खान पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें जेल में सभी चिकित्सीय एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। जेल प्रशासन के इस बयान से इमरान खान की बहनों और पीटीआई नेताओं में राहत महसूस की जा रही है, जबकि सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहें भी शांत होती दिख रही हैं।
जेल प्रशासन ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि इमरान खान की हत्या या उन्हें खराब सुविधा मिलने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, अधिकारियों ने इन खबरों को निराधार, गलत और भ्रामक बताते हुए कहा कि इमरान खान एक हाई-प्रोफाइल कैदी हैं और उनकी सेहत का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। एक अन्य अधिकारी ने भी पुष्टि की कि इमरान खान पूरी तरह स्वस्थ हैं और जेल में उनकी समुचित देखभाल की जा रही है।
अफवाहें फैलने के बाद इमरान खान की बहनें अपने भाई की स्थिति जानने के लिए जेल के बाहर पहुंच गई थीं, जहां जल्द ही हजारों लोग इकट्ठा हो गए। बताया जाता है कि इमरान खान 2023 से अदियाला जेल में बंद हैं। इसी बीच, पीटीआई नेताओं—जिनमें गौहर अली खान भी शामिल हैं—ने आरोप लगाया था कि इमरान खान को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है और उनकी सेहत बिगड़ती जा रही है। पार्टी ने दावा किया था कि उन्हें “मौत की कोठरी” में रखा गया है। रिपब्लिक के पाकिस्तान ब्यूरो के सूत्रों के मुताबिक, पीटीआई ने गुरुवार को अदियाला जेल के बाहर एक और बड़े विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है। इस प्रदर्शन में खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।