अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी इन दिनों भारत के दौरे पर हैं। इस बीच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर भीषण झड़प की खबरें सामने आई हैं। भारत में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुत्तकी ने कहा कि अफगानिस्तान ने इस संघर्ष में अपना उद्देश्य हासिल कर लिया है। उन्होंने बताया कि सऊदी अरब, कतर और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जैसे खाड़ी देशों के अनुरोध पर अफगानिस्तान ने हमले रोक दिए हैं।
मुत्तकी ने कहा, “अभियान के दौरान हमारे मित्र देशों सऊदी अरब, कतर और यूएई ने आग्रह किया कि युद्ध समाप्त किया जाए, और हमने इस पर सहमति जताई। उसके बाद कोई बड़ी घटना नहीं हुई।” उन्होंने आगे कहा, “हमारा मानना है कि युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं है। संवाद और कूटनीति ही मुद्दों के समाधान का रास्ता हैं। भविष्य में भी हमारी नीति शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने की रहेगी ताकि इस क्षेत्र के लोग सुरक्षित और समृद्ध जीवन जी सकें।अफगान विदेश मंत्री भारत में उद्योग मंडल फिक्की द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान यह बयान दिया।
सीमा पर भारी झड़प में 58 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत
बीते दिनों पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया था। पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा अफगान सीमा क्षेत्रों पर हवाई हमले के बाद अफगान सेना ने जवाबी कार्रवाई की। रिपोर्टों के अनुसार, इस हमले में 58 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 30 से अधिक घायल हुए। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान की लगभग 25 चौकियों पर कब्जा भी कर लिया। अफगान बलों ने पाकिस्तानी सुरक्षा बलों से पांच कलाश्निकोव, एक राइफल और एक नाइट विजन स्कोप भी बरामद किया।