ब्रिटेन के बर्मिंघम एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। यह विमान अमृतसर से बर्मिंघम (AI117) के लिए रवाना हुआ था। राहत की बात यह है कि सभी यात्री और क्रू मेंबर पूरी तरह सुरक्षित हैं। यह घटना 4 अक्टूबर 2025 की बताई जा रही है।
लैंडिंग से ठीक पहले सक्रिय हुई ‘रैम एयर टरबाइन’
गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, लैंडिंग से कुछ ही समय पहले बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान की रैम एयर टरबाइन (RAT) अचानक सक्रिय हो गई। आमतौर पर यह टरबाइन तब चालू होती है जब विमान के दोनों इंजन फेल हो जाएं या इलेक्ट्रॉनिक/हाइड्रोलिक सिस्टम ठप पड़ जाए।
रैट हवा की गति से बिजली पैदा कर विमान को आपातकालीन ऊर्जा (emergency power) प्रदान करती है। इसके अचानक सक्रिय हो जाने से यात्रियों और क्रू में चिंता की लहर दौड़ गई, लेकिन पायलटों की तत्परता से विमान सुरक्षित रूप से बर्मिंघम एयरपोर्ट पर उतारा गया।
एयर इंडिया का बयान
एयर इंडिया ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा – 4 अक्टूबर 2025 को अमृतसर से बर्मिंघम जाने वाली फ्लाइट AI117 के पायलटों ने फाइनल अप्रोच के दौरान रैम एयर टरबाइन (RAT) के सक्रिय होने की पहचान की। विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की और जांच में सभी इलेक्ट्रिकल और हाइड्रोलिक पैरामीटर सामान्य पाए गए।एयरलाइन ने यह भी बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई और उनके लिए वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था की जा रही है। हालांकि, कंपनी ने यात्रियों की कुल संख्या या तकनीकी खराबी के अन्य विवरण साझा नहीं किए हैं।
रिटर्न फ्लाइट रद्द, विमान निरीक्षण के लिए ग्राउंड
घटना के बाद एयर इंडिया ने बर्मिंघम से दिल्ली लौटने वाली रिटर्न फ्लाइट को रद्द कर दिया है। संबंधित विमान को फिलहाल निरीक्षण के लिए ग्राउंड कर दिया गया है ताकि संभावित तकनीकी कारणों की गहन जांच की जा सके।गौरतलब है कि जून 2025 में एयर इंडिया के एक अन्य बोइंग 787 विमान में भी इंजन फेल, हाइड्रोलिक और सॉफ्टवेयर गड़बड़ी जैसे संभावित तकनीकी मुद्दे सामने आए थे।हालिया घटना ने एक बार फिर एयरलाइन की तकनीकी सुरक्षा और मेंटेनेंस स्टैंडर्ड्स पर सवाल खड़े कर दिए हैं, हालांकि एयर इंडिया का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं किया गया और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही।