अमेरिका ने उम्मीद जताई है कि अगर रूस यूक्रेन पर हमला करता है तो भारत हमारे पक्ष में खड़ा होगा। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा है कि हाल में हुए क्वाड बैठक में रूस और यूक्रेन पर बातचीत हई। इस बैठक में आम मजबूती थी कि यूक्रेन संकट के लिए राजनयिक और शांतिपूर्ण समाधान की जरूरत है।
अमेरिका ने कहा है कि यूक्रेन संकट के शांतिपूर्ण समाधान के लिए हम हर संभव कोशिश कर रहे हैं। लेकिन ऐसे प्रयास तभी प्रभावी होंगे जब रूस तैनात सैनिकों को बॉर्डर से हटाए। अमेरिका ने रूसी दावों के उलट कहा है कि रूस ने यूक्रेन बॉर्डर पर और सात हजार सैनिक जमा कर दिए हैं।
अमेरिका ने कहा है कि रूस भले ही बॉर्डर से सेना हटाने और क्रीमिया से सैन्य अभ्यास के बाद सैनिकों के लौटने की बात कर रहा हो लेकिन मॉस्को कभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है और हम हर उस स्थिति के लिए तैयार हैं। हालांकि रूस ने लगातार यूक्रेन पर हमले की योजना से इनकार किया है।