27 जुलाई 2025 की सुबह करीब 7:10 बजे EasyJet की फ्लाइट EZY609 में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक यात्री ने विमान में बम होने की बात कहकर अफरा-तफरी मचा दी। यह फ्लाइट लंदन के ल्यूटन एयरपोर्ट से ग्लासगो, स्कॉटलैंड जा रही थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, व्यक्ति शौचालय से बाहर निकला और जोर-जोर से चिल्लाने लगा – “विमान में बम है”, “डेथ टू अमेरिका”, “डेथ टू ट्रंप” और “अल्लाहु अकबर” जैसे नारे लगाने लगा। उसकी आवाज सुनकर विमान में सवार यात्री डर और घबराहट में आ गए। कई लोगों को शुरुआत में यह मजाक लगा, लेकिन माहौल तुरंत गंभीर हो गया।
यात्री ने “अल्लाहु अकबर” तीन बार दोहराया और हाथ उठाकर बम की धमकी दी। इसके बाद विमान में मौजूद तीन यात्रियों ने उस पर काबू पाने की कोशिश की, वहीं फ्लाइट क्रू ने उसका सामान जांच के लिए अलग कर दिया।
स्थिति को देखते हुए पायलट ने विमान की इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला किया। विमान के ज़मीन पर उतरते ही स्कॉटिश पुलिस पहले से तैनात थी और उन्होंने उस व्यक्ति को तुरंत हिरासत में ले लिया।
घटना के वक्त अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी स्कॉटलैंड की यात्रा पर थे, जिससे मामले को और गंभीरता से लिया गया। सोशल मीडिया पर घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी को चिल्लाते हुए देखा जा सकता है।