विश्व का सबसे लोकप्रिय और सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला सोशल मीडिया एप्प ‘फेसबुक‘ अब एक नए अंदाज़ में नज़र आने वाला है। दरअसल फेसबुक का नाम बदल कर ‘मेटा’ कर दिया गया है। 28 अक्टूबर को कंपनी के कनेक्ट कॉन्फ्रेंस सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा, ‘सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की रीब्रांडिंग मेटावर्स से संबंधित कंपनी की व्यापक महत्वाकांक्षाओं को दर्शाती है और फेसबुक से दूर है।’
‘मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमारी कंपनी अब मेटा है’-मार्क जुकरबर्ग
जुकरबर्ग ने कहा कि ‘जैसा कि हम इस अगले अध्याय को शुरू करते हैं, मैंने बहुत सोचा है कि हमारी कंपनी और हमारी पहचान के लिए इसका क्या अर्थ है … आज, हमें एक सोशल मीडिया कंपनी के रूप में देखा जाता है। फेसबुक दुनिया के इतिहास में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले प्रौद्योगिकी उत्पादों में से एक है। यह एक प्रतिष्ठित सोशल मीडिया ब्रांड है।’
Also Read-आर्यन खान को मिली राहत, बाॅम्बे हाई कोर्ट ने दी जमानत
हालांकि, यह अब प्रतिनिधित्व नहीं करता है कि कंपनी क्या करती है। जुकरबर्ग ने घोषणा की, ‘यह प्रतिबिंबित करने के लिए कि हम कौन हैं और भविष्य जिसे हम बनाने की उम्मीद करते हैं, मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमारी कंपनी अब मेटा है।’ इसका मतलब है कि फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम जैसे ऐप्स के परिवार और मेटावर्स का निर्माण करने वाली इसकी रियलिटी लैब्स का स्वामित्व अब मेटा के पास होगा।