जेरुसलम। इजरायली सेना ने सोमवार को कहा कि हमास के 7 अक्टूबर के हमलों के बाद गाजा में बंधक बनाए गए 11 बंधक को रिहा कर दिया है। सेना ने एक बयान में कहा, “रेड क्रॉस से मिली जानकारी के आधार पर, 11 बंधक वर्तमान में इजरायली क्षेत्र में जा रहे हैं। कतरी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल अंसारी ने एक्स पर कहा,” 33 फिलिस्तीनियों को इजरायली जेलों से मुक्त किया जाएगा। 4 दिनों के सीजफायर के बाद इजरायल और हमास ने दो दिनों के लिए युद्ध विराम को बढ़ा दिया है। 4 दिनों के सीजफायर में हमास की ओर से 69 बंधकों को रिहा किया गया है। इसके अलावा इजरायल की ओर से करीब 150 फिलिस्तीनी बंधक और कैदियों को छुड़ाया है।
कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोमवार (27 नवंबर) को ऐलान किया। प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि इजराइल-हमास के बीच संघर्ष विराम को अगले दो दिन के लिए बढ़ाने पर सहमति बन गई है। बता दें कि इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम के लिए वार्ता में मिस्र के साथ कतर प्रमुख मध्यस्थ रहा है। मीडिया के अनुसार हमास ने पहले की शर्तों पर ही सीजफायर बढ़ाने की हामी भरी है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के वरिष्ठ सलाहकार मार्क रेगेव ने अमेरिकी मीडिया के हवाले से कहा है कि दो दिन का विस्तार किया गया है, ये सोमवार के बंधकों के हस्तांतरण के पूरा होने के बाद प्रभावी होगा। मार्क रेगेव ने कहा कि समझौते के तहत हमास हर दिन 10 बंधकों को रिहा करेगा। रेगेव ने कहा, “प्रत्येक 10 बंधकों को रिहा करने के लिए, हम एक और दिन का विस्तार देने को तैयार हैं, और यदि हमास सहमति के अनुसार इजरायली बंधकों को रिहा करेगा, तो हम विस्तार करेंगे – यह अंतिम बात है।”
बता दें कि सीजफायर के पहले दिन 24 नवंबर, शुक्रवार को हमास आतंकियों ने अपने कब्जे से 24 लोगों को रिहा किया था। इनमें 13 इजरायली नागरिक थे, जबकि अन्य विदेशी नागरिक थे। इसके बाद दूसरे दिन 25 नवंबर, शनिवार को 13 इजरायली और 4 थाई नागरिकों को रिहा किया गया। फिर तीसरे दिन, 26 नवंबर को हमास ने 14 इजरायली और 3 थाई नागरिकों को रिहा किया। इसके बाद चौथे दिन 27 नवंबर को 11 बंधकों को हमास की ओर से रिहा किया गया। हालांकि, कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी ने सोमवार को एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि सोमवार को रिहा किए गए सभी 11 इजरायली कैदियों के पास दोहरी नागरिकता है। बता दें, 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल के ऊपर कायरतापूर्ण हमला किया, जिसमें करीब 240 लोगों को उसने बंधक बना लिया। वहीं 1200 लोगों को मौत के घाट उतार दिया।