नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक बेहद चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जो पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति खुले रेगिस्तानी इलाके में बंदूक लिए खड़ा दिखाई देता है। उसके चारों ओर कई वाहन खड़े हैं और 30 से 40 लोगों की भीड़ मौजूद है। वीडियो में वह व्यक्ति एक महिला और एक पुरुष को बेहद बेरहमी से गोली मारता है, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो जाती है।
जांच में सामने आया है कि यह मामला कथित ऑनर किलिंग से जुड़ा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, पीड़िता ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया था। बताया जा रहा है कि शादी के करीब एक साल बाद, महिला को यह कहकर घर बुलाया गया कि परिवार अब उसकी शादी को स्वीकार करना चाहता है। लेकिन जब वह अपने पति के साथ पहुंची, तो दोनों को धोखे से पकड़ लिया गया।
इसके बाद स्थानीय जिरगा (पंचायत) में यह फैसला सुनाया गया कि परिवार और समुदाय की “इज्जत” की खातिर दोनों को मौत की सजा दी जाए। ईद के दिन रेगिस्तान में दोनों को ले जाकर सरेआम गोली मार दी गई। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों में भारी आक्रोश है। रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला ने मरने से पहले अपने आखिरी शब्दों में कहा – “मुझे गोली मार दो, क्योंकि यही तुम्हारा एकमात्र रास्ता है। लेकिन मुझे छूने की कोशिश मत करना।”
इस भयावह घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने कहा है कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू हो चुकी है। हालांकि, पीड़ितों के परिजनों ने अब तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। पुलिस ने वीडियो में दिख रहे मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया है और अन्य लोगों की पहचान कर उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किए जाने की उम्मीद है।