नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने अब तक दुनिया के आठ युद्ध रुकवाए हैं, और अगर मौका मिला तो अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच चल रही जंग को भी खत्म कराना उनके लिए आसान है। ट्रंप ने कहा कि उन्हें लोगों की जान जाती देखना पसंद नहीं, इसलिए वे हमेशा कोशिश करते हैं कि दुनिया में कोई भी युद्ध न हो। उनका कहना है कि उन्होंने पहले भी कई देशों के बीच शांति कराई है जैसे भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करवाया था।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “मैंने रवांडा, कांगो, भारत-पाकिस्तान और कई अन्य देशों के बीच युद्ध रुकवाए। मुझे नोबेल पुरस्कार नहीं मिला, लेकिन मुझे गर्व है कि मैंने करोड़ों लोगों की जान बचाई।” उन्होंने बताया कि हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात हुई है और वे यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें नहीं देंगे, क्योंकि फिलहाल वे युद्ध रोकने के लिए कूटनीतिक रास्ता अपनाना चाहते हैं।
ट्रंप ने यह भी कहा कि जल्द ही उनकी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात हंगरी में हो सकती है। फोन पर बातचीत में पुतिन ने शांति समझौते के लिए रजामंदी जताई है। ट्रंप के अनुसार, जेलेंस्की भी अब युद्ध रोकने के लिए तैयार हैं, बस कुछ छोटी अड़चनें बाकी हैं।
ट्रंप ने कहा कि अगर रूस शांति के लिए नहीं माना, तो वे यूक्रेन को मिसाइलें देने पर विचार करेंगे। उन्होंने दोहराया कि अमेरिका को महाशक्ति बनाए रखना और दुनिया में युद्ध खत्म कर शांति कायम करना उनका मुख्य लक्ष्य है।