नई दिल्ली। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुई वायुसेना की कार्रवाई में महिलाओं और बच्चों सहित 30 लोगों की मौत के बाद भारत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में भारतीय प्रतिनिधि क्षितिज त्यागी ने कहा कि पाकिस्तान अपनी ही जनता पर हमले कर गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन कर रहा है।
भारत ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने, प्रतिबंधित आतंकियों को पनाह देने और भारतीय क्षेत्रों पर अवैध कब्जा करने का आरोप दोहराया। भारतीय पक्ष का कहना है कि पाकिस्तान को भारत विरोधी बयानबाजी छोड़कर अपनी बिगड़ती अर्थव्यवस्था और महंगाई पर ध्यान देना चाहिए।
क्षितिज त्यागी ने कहा कि पाकिस्तान को उन क्षेत्रों को खाली करना होगा, जिन पर उसने गैरकानूनी कब्जा कर रखा है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि पाकिस्तानी व्यवस्था को सैन्य प्रभुत्व से बाहर निकालने और मानवाधिकार स्थिति सुधारने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, न कि आतंकी समूहों को सहारा देने वाली नीतियों पर।
भारत ने सभा में उन तस्वीरों का भी उल्लेख किया, जिनमें 22 सितंबर की रात तिराह घाटी में बमबारी के बाद आम नागरिकों की मौत दिखाई दी। भारतीय प्रतिनिधि ने सवाल उठाया कि क्या छोटे बच्चों और महिलाओं को आतंकवादी मानकर उनकी जान लेना पाकिस्तान की नीति का हिस्सा है?