डलास (अमेरिका)। अमेरिका में लगातार बढ़ते अपराधों के बीच एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। टेक्सास के डलास में भारतीय मूल के 50 वर्षीय चंद्रमौली नागमल्लैया की उनके ही मोटल परिसर में निर्मम हत्या कर दी गई। हैरानी की बात यह है कि हमला उनकी पत्नी और बेटे के सामने हुआ। पुलिस ने इस मामले में 37 वर्षीय योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज को गिरफ्तार किया है, जिस पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
घटना 10 सितंबर की सुबह डलास के डाउनटाउन सूट्स मोटल में हुई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी और नागमल्लैया के बीच वॉशिंग मशीन को लेकर विवाद हुआ था। बहस इतनी बढ़ गई कि मार्टिनेज ने कुल्हाड़ी से नागमल्लैया पर हमला कर दिया और कई वार करने के बाद उनका सिर काट डाला। चश्मदीदों के अनुसार आरोपी ने हत्या के बाद सिर को कूड़ेदान में फेंक दिया।
डलास पुलिस विभाग के अनुसार सुबह करीब साढ़े नौ बजे इमरजेंसी कॉल मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि पीड़ित कमरे के बाहर खून से लथपथ हालत में पड़ा था और आसपास खून के धब्बे फैले हुए थे। उसी समय खून से सना टी-शर्ट पहने आरोपी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर नॉन-बॉन्ड अरेस्ट ऑर्डर और इमिग्रेशन डिटेनर लगाया गया है।
इस जघन्य हत्या की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी की बर्बरता साफ दिखाई देती है।ह्यूस्टन स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने चंद्रमौली नागमल्लैया की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया है। दूतावास ने एक बयान में कहा कि, “हम पीड़ित परिवार के संपर्क में हैं और हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। आरोपी डलास पुलिस की हिरासत में है और हम मामले पर करीब से नजर रख रहे हैं।” फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है और घटना की आगे जांच की जा रही है।