इस्लामाबाद। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने चेतावनी दी है कि अगर काबुल पाकिस्तान विरोधी आतंकवादियों पर लगाम नहीं लगाता है, तो वह अफगानिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों पर हमला करेगा। वॉइस ऑफ अमेरिका को दिए खास इंटरव्यू में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि फरवरी में किए गए दौरे के दौरान उन्होंने अफगानिस्तानी हुक्मरानों को स्पष्ट संदेश दिया था कि वह अपनी जमीन पर आतंकवाद न पाले। अन्यथा पाकिस्तान को एक्शन लेने पर बाध्य होना पड़ेगा।
आसिफ ने कहा कि तालिबानी नेताओं ने पाकिस्तान से वादा किया था कि टीटीपी यानी तहरीक ऐ तालिबान पाकिस्तान के आतंकवादी उनकी धरती का उपयोग नहीं करेंगे। साथ ये आतंकी अफगानिस्तान की धरती से किसी आतंकी हमले की साजिश को अंजाम नहीं देंगे। लेकिन अफगानिस्तान के तालिबान ने इस पर अमल नहीं किया। इसलिए पाकिस्तान अफगानिस्तान में घुसकर हमला करेगा।
दरअसल, 2021 में जबसे अफगानिस्तान पर तालिबान की हुकूमत ने राज करना शुरू किया, तबसे पाकिस्तान पर तहरीके तालिबान पाकिस्तान के हमले ज्यादा बढ़ गए हैं। जब पाकिस्तानी रक्षा मंत्री से इंटरव्यू में पूछा गया कि अफगानिस्तान की धरती पर ये आतंकी नहीं पल रहे हैं। इसके जवाब में रक्षा मंत्री ख्वाजा ने जवाब दिया कि ‘अफगानिस्तान की धरती पर ये आतंकवादी पल रहे हैं।‘ एक स्टडी भी बताताी है कि साल 2022 में देश में कम से कम 262 आतंकी हमले हुए हैं और इनमें कम से कम 89 के लिए टीटीपी जिम्मेदार था।