नई दिल्ली। भूकंप के झटकों से धरती से एक बार फिर कांप गई है। आज सुबह से लेकर दोपहर तक 5 देशों में भूकंप आ चुका है। पाकिस्तान में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे कई इलाकों में अफरातफरी मच गई। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई है। भूकंप के झटके लगते ही लोग डर के मारे घर छोड़कर बाहर की ओर दौड़ पड़े। फिलहाल किसी बड़े नुकसान या जनहानि की कोई जानकारी नहीं मिली है। पाकिस्तान के अलावा भारत, ताजिकिस्तान, पापुआ न्यू गिनी, टोंगा भी भी भूकंप आया है । इन देशों में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 से 6.5 के बीच रही। भारत के जम्मू कश्मीर में राजौरी और पुंछ में झटके लगे। हालांकि भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन भूकंप से लोगों में दहशत फैली हुई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) और अमेरिका भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने पांचों देशों में आए भूकंप की पुष्टि की है।
मिली जानकारी के अनुसार, भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भूकंप आया है, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई। इस भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में मिला। इस भूकंप के झटके भारत तक महसूस किए गए। जम्मू कश्मीर के राजौरी और पुंछ में लोगों ने झटके महसूस किए और वे अपने घरों से बाहर निकल आए।
पाकिस्तान के पड़ोसी देश ताजिकिस्तान में शनिवार (11 अप्रैल 2025) की देररात भूकंप के झटके लगे थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 रिकॉर्ड हुई थी। भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 110 किलोमीटर गहराई में मिला था। पाकिस्तान में आए भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में ही मिला है।