गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात सदस्य लखविंदर कुमार की गिरफ्तारी के बाद अब उसका सहयोगी जगदीप सिंह उर्फ जग्गा अमेरिका में दबोचा गया है। जग्गा को राजस्थान की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और अमेरिकी इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) एजेंसी के संयुक्त अभियान में पकड़ा गया।
राजस्थान और पंजाब के कई हाई-प्रोफाइल आपराधिक मामलों में फरार जग्गा, वर्तमान में रोहित गोदारा गैंग से जुड़ा हुआ था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तीन साल पहले वह भारत से दुबई भाग गया था और वहां से अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचकर अपराध जगत में सक्रिय हो गया। अब उसकी गिरफ्तारी के बाद भारत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ाई जा रही है।
पंजाब मूल के जग्गा ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ मिलकर कई संगठित अपराधों को अंजाम दिया था। उसके खिलाफ राजस्थान और पंजाब में कुल 11 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें वसूली, फायरिंग, हत्या के प्रयास और गैंगवार जैसी घटनाएं शामिल हैं। जोधपुर की अदालत ने उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था, क्योंकि वह जमानत मिलने के बाद फरार हो गया था।
अमेरिका-कनाडा सीमा के पास की गई इस गिरफ्तारी को अंतरराष्ट्रीय सहयोग की बड़ी सफलता माना जा रहा है। AGTF की निगरानी में ICE एजेंसी ने यह कार्रवाई की। अधिकारियों के अनुसार, जग्गा की गतिविधियों पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी और भारत-अमेरिका के बीच आपराधिक सहयोग बढ़ने से यह ऑपरेशन संभव हो पाया। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ हफ्तों में उसे भारत लाया जा सकता है।