दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर में एक बार फिर जेल हिंसा ने तांडव मचाया। एल ओरो प्रांत की राजधानी माचाला की एक सामाजिक पुनर्वास जेल में रविवार तड़के गोलीबारी और धमाकों से अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में 13 कैदियों और एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जब कैदी सो रहे थे तभी अचानक गोलियों की आवाज गूंजी और जोरदार विस्फोट हुए। सुरक्षा कर्मियों ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन तब तक कई कैदी मारे जा चुके थे। घटनास्थल से भागने की कोशिश कर रहे कुछ कैदियों को काबू में लिया गया, वहीं कई अन्य जेल से फरार होने में सफल रहे।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह हिंसा इक्वाडोर के कुख्यात आपराधिक गिरोह लॉस चोनेरोस से जुड़े कैदियों के बीच गैंगवार का नतीजा थी। मारे गए अधिकांश कैदी इसी गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं। घटना के बाद जेल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है और फरार कैदियों की तलाश तेज कर दी गई है। वहीं, इक्वाडोर पुलिस विभाग ने माना है कि लगातार हो रही जेल हिंसा उनके लिए बड़ी चुनौती बन चुकी है।