नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। बीते 24 घंटों में दो हिंदू नागरिकों की हत्या की खबर सामने आई है। इसके साथ ही पिछले 18 दिनों में ऐसी घटनाओं की संख्या छह हो गई है, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय में डर और असुरक्षा का माहौल है।
सोमवार, 5 जनवरी की रात करीब 10 बजकर 5 मिनट पर नरसिंगड़ी जिले के पलाश उपजिला स्थित चोरसिंदूर बाजार में किराना दुकानदार शरत चक्रवर्ती मणि पर अज्ञात हमलावरों ने हमला किया। 40 वर्षीय शरत को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार हमला अचानक हुआ और हमलावर मौके से फरार हो गए।
इसी दिन शाम करीब 6 बजे जशोर जिले के मोनिरामपुर इलाके में हिंदू कारोबारी और पत्रकार राणा प्रताप बैरागी (45) की हत्या कर दी गई। वे एक आइस फैक्ट्री के मालिक थे और ‘दैनिक बीडी खबर’ से जुड़े थे। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं और मामले की जांच जारी है।
18 दिनों में 6 हत्याएं
18 दिसंबर को मयमनसिंह में दीपू चंद्र दास की भीड़ द्वारा हत्या की गई थी। इसके बाद 24 दिसंबर को राजबाड़ी जिले में अमृत मंडल की हत्या हुई। 29 दिसंबर को भीबजेंद्र बिस्वास को गोली मारकर जान से मार दिया गया। 31 दिसंबर को शरियतपुर में खोकन चंद्र दास पर हमला हुआ, जिनकी इलाज के दौरान 3 जनवरी को मृत्यु हो गई। इसके बाद 5 जनवरी को राणा प्रताप बैरागी और शरत चक्रवर्ती की हत्या की घटनाएं सामने आईं।