देश की राजधानी दिल्ली में एक आतंकी को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आतंकी की पहचान अशरफ उर्फ़ अली के नाम से हुई है। बताया जा रहा है की वो आईएसआई के अंडर काम करता था। अली पाकिस्तान के पंजाब का रहने वाला है। आतंकी के पास से पुलिस ने एक AK-47 राइफल, 60 कारतूस, एक हैंड ग्रेनेड, 2 पिस्टल और उसके 50 कारतूस और रुपये बरामद किए हैं।
जानकारी के मुताबिक ये हथियार और पैसे उसने यमुना नदी के कलींदा कुंज घाट पर रेत के नीचे छुपाया था।
आईएसआई का आतंकी गिरफ्तार, स्लीपर सेल का था मुखिया
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक आतंकी पिछले 15 साल से दिल्ली में ही रह रहा था। उसकी शादी एक भारतीय महिला से हुई थी। वे स्लीपर सेल का मुखिया बताया जा रहा है। वो हिंदुस्तान आने वाले आतंकवादियों को हथियार और लोगिस्टिक सपोर्ट पहुंचाने का काम करता था। इस आतंकी के नेटवर्क में दिल्ली के और लोग भी शामिल हैं।
देश में दाखिल हुए आतंकवादियों तक पहुंचाता था हथियार
पुलिस की पूछताछ में उसने पहले शादीशुदा होने से इंकार किया, फिर कबूल किया की उसने भारतीय महिला से शादी की थी जिससे अब वो अलग हो चुका है। पुलिस आतंकी के संपर्क में आए लोगों की तलाश में लग गई है। साथ ही उसके कॉल डिटेल्स भी खंगाले जा रहे हैं। मोबाइल की डिटेल्स में कई पाकिस्तानी ऑनलाइन कॉल्स भी मिली हैं।
Also Read-कश्मीर घाटी में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मारे छापे, 500 से अधिक लोग गिरफ्तार