मुंबई। अभिनेता पराग त्यागी ने अपनी दिवंगत पत्नी और मशहूर मॉडल-अभिनेत्री शेफाली जरीवाला को एक भावुक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए श्रद्धांजलि दी है। पराग ने इंस्टाग्राम पर शेफाली के साथ बिताए खास पलों की झलक दिखाते हुए एक वीडियो मोंटाज साझा किया, जिसमें दोनों की पुरानी और निजी तस्वीरें शामिल हैं। इन तस्वीरों में दोनों को छुट्टियों के दौरान एक-दूसरे के साथ मुस्कुराते और गले लगाते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो में बैकग्राउंड म्यूज़िक के तौर पर मैटियो ऑक्सले का गीत “I Love You Always Forever” जोड़ा गया है, जिससे इसका भावनात्मक प्रभाव और गहरा हो गया। पराग ने कैप्शन में लिखा: “जब तुम जन्म लोगी तो मैं तुम्हें हर बार ढूंढ लूंगा और हर जन्म में तुमसे प्यार करूंगा। मैं तुम्हें हमेशा प्यार करूंगा, मेरी गुंडी, मेरी छोकरी।”
इस पोस्ट के ज़रिए पराग ने अपनी पत्नी के प्रति अपने गहरे प्रेम और भावनात्मक जुड़ाव को ज़ाहिर किया। कुछ दिन पहले भी पराग ने एक लंबा और भावुक संदेश साझा किया था, जिसमें उन्होंने शेफाली को एक प्रेरणादायक महिला बताया — जो न केवल सुंदर और मेहनती थीं, बल्कि अपने प्रेम, परोपकार और आत्मीयता से सभी का दिल जीत लेती थीं।
उन्होंने लिखा कि शेफाली को वह प्यार से “परी” और “कांटा लगा गर्ल” कहकर पुकारते थे। पराग के अनुसार, “वह सिर्फ बाहर से नहीं, बल्कि भीतर से भी बेहद सुंदर थीं। उनमें जुनून और शालीनता का दुर्लभ संगम था। वह अपने करियर, शरीर, आत्मा और विचारों को पूरी लगन से संवारती थीं। उनका सबसे बड़ा गुण था — उनका निस्वार्थ प्रेम, जो उन्हें सबसे अलग बनाता था।” उन्होंने शेफाली को एक माँ जैसी शख्सियत बताया, जो हमेशा दूसरों को पहले रखती थीं। साथ ही वे एक समर्पित पत्नी, दायित्वशील बेटी और अपने पालतू कुत्ते सिम्बा की प्यारी माँ भी थीं।
27 जून को हुआ निधन
‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला का निधन 27 जून को हो गया था। 42 वर्षीय शेफाली को तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके असमय निधन ने इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों को गहरे शोक में डुबो दिया।