नई दिल्ली। पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा की टिप्पणी पर कई अरब देश भारत से आपत्ति जाहिर कर रहे हैं। इसे लेकर आतंकी संगठन अलकायदा ने भारत में आतंकवादी हमले करने की धमकी भी दी है।
इस बीच भारत को नीदरलैंड के सांसद गीर्ट विल्डर्स का फिर समर्थन मिला है। उन्होंने अलकायदा की धमकी के बाद एक बार फिर ट्वीट कर भारत से कहा है कि उसे आतंकवादियों के आगे झुकना नहीं चाहिए। गीर्ट विल्डर्स ने ट्वीट किया, ‘अलकायदा जैसे इस्लामिक आतंकवादियों के आगे मत झुको। वे बर्बरता का प्रतिनिधित्व करते हैं।’
उन्होंने लिखा ‘पूरे भारत को नूपुर शर्मा के साथ होना चाहिए और समर्थन करना चाहिए। कई साल पहले अलकायदा और तालिबान ने मुझे अपनी हिट लिस्ट में रखा था। एक ही सीख है- आतंकवादियों के आगे कभी मत झुको। कभी नहीं!’
उन्होंने यह भी कहा कि नूपुर शर्मा ने सही बात कही थी और उनके बयान पर इस्लामिक देशों का गुस्सा जायज नहीं है। ट्वीट में उन्होंने लिखा था, ‘तुष्टीकरण कभी काम नहीं करता है। इससे सिर्फ चीजें और भी खराब हो जाएंगी। आजादी के लिए खड़े हों और अपनी नेता नूपुर शर्मा का साथ दें।’
इस्लामिक देश नहीं दे सकते मानवाधिकार पर लेक्चर
इस मसले पर विरोध जताने वाले देशों को ढोंगी बताते हुए उन्होंने कहा कि इन देशों में न तो लोकतंत्र है और न ही कानून का शासन है। किसी भी तरह की आजादी नहीं है और अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न किया जाता है। मानवाधिकारों की कोई सुनवाई वहां नहीं होती।
गीर्ट विल्डर्स नीदरलैंड के दक्षिणपंथी नेता हैं। उन्होंने नीदरलैंड में पार्टी फॉर फ्रीडम की स्थापना की थी। यह नीदरलैंड की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है। 1998 से ही विल्डर्स नीदरलैंड की संसद में हैं। वह इस्लामिक देशों के तीखे आलोचकों में शुमार किए जाते हैं।