नई दिल्ली। पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) की बैठक में हिस्सा लेने भारत आए हुए हैं जो कि 4-5 मई को गोवा में आयोजित की गई है। बिलावल का किसी पाकिस्तानी विदेश मंत्री के तौर पर यह 12 साल बाद पहला भारत दौरा है। यहां भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पहले बिलावल का स्वागत किया और उसके 10 मिनट बाद ही आतंकवाद का मुद्दा उठाकर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया।
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा- आतंकवाद का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हमारा दृढ़ विश्वास है कि आतंकवाद का कोई औचित्य नहीं हो सकता है और इसे सीमा पार आतंकवाद सहित इसके सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में रोका जाना चाहिए। आतंकवाद का मुकाबला एससीओ के मूल जनादेशों में से एक है। हमारे सदस्य देशों को यह बिल्कुल भी नहीं भूलना चाहिए कि एससीओ की स्थापना का मूल उद्देश्य ही आतंकवाद से लड़ाई है।
विदेश मंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, दुनिया भर में कई चीजें हो रही हैं जो वैश्विक व्यवस्था को प्रभावित करने वाली हैं। जिनके कारण वैश्विक व्यवस्था में खाद्य, भोजन और उर्जा की सप्लाई बाधित हो रही है। हमें इस पर काम करने की जरूरत है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने संबोधन के दौरान अफगानिस्तान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, हम अफगानिस्तान की मानवीय सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, साथ ही हम वहां के अल्पसंख्यकों, महिलाओं और बच्चों के अधिकारों के लिए भी संवेदनशील हैं और उनके साथ खड़े हैं।