नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपनी आर्थिक नीतियों और टैरिफ को लेकर बड़ा बयान दिया है। मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा कि “टैरिफ ही अमेरिकी अर्थव्यवस्था की असली रीढ़ है”। उन्होंने दावा किया कि उनकी नीतियों की वजह से अमेरिका लगातार समृद्ध हो रहा है और अरबों डॉलर का राजस्व जुटा चुका है।
ट्रंप ने कहा, “टैरिफ मेरे लिए सबसे खूबसूरत शब्द है। हमने इससे खरबों डॉलर कमाए हैं। अगर टैरिफ न हो, तो हमारे पास इतनी दौलत कभी नहीं होगी। दूसरे देश सालों तक हमारा शोषण करते रहे, लेकिन अब हम भी उनसे वैसा ही व्यवहार कर रहे हैं।”
राष्ट्रपति ने बताया कि पदभार संभालते ही उन्होंने जिन पहले कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए थे, उनमें “मेरिट आधारित सिद्धांत” को लागू करना शामिल था। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनके दिल के सबसे करीब टैरिफ है, जिसने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को नई मजबूती दी है।ट्रंप ने आगे कहा कि उनकी नीतियों से अमेरिका को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूती मिली है और यह व्यवस्था अब उन देशों को भी जवाब दे रही है, जिन्होंने वर्षों तक अमेरिका का आर्थिक नुकसान किया।