अफगानिस्तान के कुंदूज स्थित एक मस्जिद में शुक्रवार को आतंकवादी हमला हुआ। हमले में कुल 100 से अधिक लोगों ने अपनी जान गवा दी साथ ही कई लोग घायल भी हो गए। बता दें कि हमले में शिया मुसलमानों को निशाना बनाया गया। इस हमले की ज़िम्मेदारी इस्लामिक स्टेट खुरासान (आईएसआईएस-के) ने ली है। जानकारी के मुताबिक हमला उस वक़्त किया गया, जब शिया मुस्लिम मस्जिद में शुक्रवार की नमाज़ पढ़ने पहुंचे थे।
चश्मदीदों के मुताबिक हमले में कुल 170 शिया मुस्लिमों और 13 अमेरिकी सैनिक मारे गए। ये विस्फोट अफगानिस्तान के उत्तरी कुंदूज प्रान्त में स्थित सैद आबाद मस्जिद में हुआ। तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्ज़े के बाद से ही वहां आईएसआईएस के आतंकवादी हमलों में बढ़ोतरी हुई है। इसके चलते दोनों समूहों के बीच व्यापक संघर्ष का माहौल बना हुआ है।
आईएसआईएस खुरासान ने विस्फोट की ज़िमेदारी ली और आत्मघाती हमलावर की पहचान उइगर मुस्लिम के तौर पर की। आईएसआईएस ने कहा कि ‘हमले में शियाओं और तालिबान दोनों को निशाना बनाया गया जो कि चीन से उइगरों की मांगों को पूरा करने में बाधा बन रहे हैं।’ इस्लामिक स्टेट समूह अफगानिस्तानी शिया मुस्लिम अल्पसंख्यकों पर कई आतंकवादी हमले कर चुके हैं। शुक्रवार को निशाना बनाए गए लोग हज़ारा समुदाए से हैं। इस समुदाए पर लम्बे वक़्त से सुन्नियों द्वारा भेदभाव किया जाता आया है।बता दें कि इससे पहले रविवार को काबुल की एक मस्जिद में हुए विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई थी और 32 अन्य घायल हो गए थे। घटना काबुल की ईदगाह मस्जिद में भीड़भाड़ वाली जगह पर हुई थी।