अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के खिलाफ टैरिफ में 10 प्रतिशत की अतिरिक्त वृद्धि की घोषणा की है। यह निर्णय उस विवाद के बाद आया है, जिसमें कनाडा ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के एक ऐतिहासिक भाषण के अंशों का कथित रूप से गलत इस्तेमाल करते हुए एक विज्ञापन जारी किया था। ट्रंप ने इसे “धोखाधड़ी” करार दिया और कहा कि कनाडा लंबे समय से अमेरिका को ऊंचे टैरिफ लगाकर नुकसान पहुंचा रहा है।
दरअसल, कनाडा सरकार विशेष रूप से ओंटारियो प्रांत ने हाल ही में एक विज्ञापन अभियान शुरू किया था, जिसमें रीगन के 1980 के दशक के रेडियो भाषण के कुछ हिस्सों का उपयोग किया गया था। इस विज्ञापन के जरिए टैरिफ विरोधी जनमत तैयार करने की कोशिश की गई। हालांकि, रोनाल्ड रीगन प्रेजिडेंशियल फाउंडेशन एंड इंस्टीट्यूट ने विज्ञापन की कड़ी निंदा की और कहा कि इसमें ऑडियो-वीडियो क्लिप्स का गलत संदर्भ में इस्तेमाल किया गया है। फाउंडेशन ने यह भी स्पष्ट किया कि इस विज्ञापन के लिए उनसे कोई अनुमति नहीं ली गई थी और वे इस पर कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रहे हैं।
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “कनाडा ने रीगन के टैरिफ पर भाषण को फर्जी विज्ञापन में बदला। वे सालों से ऊंचे टैरिफ लगाकर अमेरिका को नुकसान पहुंचा रहे हैं। रीगन राष्ट्रीय सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के लिए टैरिफ के समर्थक थे, विरोधी नहीं।”
ट्रंप प्रशासन ने इस कदम को अमेरिका के साथ अनुचित व्यापार व्यवहार का जवाब बताया है। वहीं, विवादित विज्ञापन को तुरंत हटाने के आदेश के बावजूद इसे वर्ल्ड सीरीज मैच के दौरान प्रसारित किया गया। ट्रंप ने कनाडा पर आरोप लगाया कि उसने जानबूझकर ऐसा करने की अनुमति दी।