नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस, चीन और पाकिस्तान के परमाणु परीक्षणों को लेकर ब ड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रूस और चीन परमाणु हथियारों की टेस्टिंग कर रहे हैं, जबकि पाकिस्तान भी ऐसा कर रहा है। ट्रंप ने साफ किया कि अमेरिका अब अकेला ऐसा देश नहीं रहेगा जो परीक्षण नहीं करता।
सीबीएस न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दोनों से परमाणु निरस्त्रीकरण पर बात की है। उन्होंने कहा, “हमारे पास किसी भी देश से ज्यादा परमाणु हथियार हैं। हमारे पास दुनिया को 150 बार उड़ाने के लिए पर्याप्त परमाणु हथियार हैं।”अब वक्त आ गया है कि हम इस पर कुछ करें। लेकिन अगर बाकी देश परीक्षण कर रहे हैं, तो अमेरिका भी पीछे नहीं रहेगा।”
जब ट्रंप से पूछा गया कि पुतिन और जिनपिंग में से किससे डील करना ज्यादा मुश्किल है, तो उन्होंने जवाब दिया- “दोनों ही बेहद समझदार और मजबूत नेता हैं। ये ऐसे लोग हैं जिनके साथ लापरवाही नहीं की जा सकती। इनके साथ बातचीत बेहद गंभीरता से करनी पड़ती है।”
उन्होंने कहा कि चीन “लंबी पारी खेलने वाला देश” है, लेकिन अमेरिका भी उतना ही सक्षम है। ट्रंप के शब्दों में, “हम भी लंबी पारी खेलते हैं। चीन हो या कोई और देश, हम सबके लिए चुनौती हैं। मेरा मानना है कि सहयोग से हम मुकाबले की तुलना में कहीं अधिक मजबूत बन सकते हैं।” दक्षिण कोरिया यात्रा के दौरान ट्रंप ने पेंटागन को परमाणु परीक्षण फिर से शुरू करने का निर्देश दिया था। इस पर उन्होंने कहा, “रूस और चीन दोनों अपने परीक्षण जारी रखे हुए हैं, उत्तर कोरिया भी ऐसा कर रहा है, और अब पाकिस्तान भी। ऐसे में अमेरिका पीछे क्यों रहे?”