यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा- ‘यूके में कोविड-19 को लेकर लगाए गए अधिकतर प्रतिबंध अगले हफ्ते हटा लिए जाएंगे। 24 जनवरी से कोविड आइसोलेशन का समय घटकर केवल पांच दिन रह जाएगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘कोरोन वायरस का ओमीक्रॉन वेरिएंट हल्का नहीं है, जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगाई है, उन्हें एहतियात बरतने की जरूरत है।’ साथ ही उन्होंने कोरोना से जुड़े प्लान बी को हटा कर प्लान ऐ लागू करने की भी घोषणा की।
जॉनसन ने ब्रिटिश संसद को यह भी बताया कि लोगों को घर से काम करते समय बंद जगहों पर मास्क नहीं पहनना होगा और सार्वजनिक स्थानों जैसे नाइटक्लब, दुकान या सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करते समय वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट भी नहीं दिखाना होगा। उन्होंने कहा कि ब्रहस्पत्वार से यूके के स्कूलों में मास्क पहनना अनिवार्य नहीं होगा।
जॉनसन ने कहा कि ‘यह कदम देश में एक सफल मास बूस्टर जैब कार्यक्रम के बाद उठाया जा रहा है। पूरे यूरोप में कई देशों ने सर्दियों के लॉकडाउन को खत्म कर दिया है। हमारे वैज्ञानिकों का मानना है कि ओमीक्रॉन लहर अब राष्ट्रीय स्तर पर चरम पर है। कोविड के लिये लागू किये गए बी प्लान में जिस तरह से जनता ने सहयोग किया, उसकी वजह से हम प्लान ए में वापस आ सकते हैं।’