न्यूयार्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलेआम तारीफ की है। मिस्र में आयोजित गाजा शांति शिखर सम्मेलन के दौरान ट्रंप ने वैश्विक मंच से पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, “भारत एक महान देश है, और उसके शीर्ष नेता नरेंद्र मोदी मेरे काफी अच्छे दोस्त हैं।
दिलचस्प बात यह रही कि जब ट्रंप भारत और पीएम मोदी की तारीफ कर रहे थे, उस वक्त पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ठीक उनके पीछे खड़े थे। अपनी बात खत्म करते हुए ट्रंप अचानक पीछे मुड़े और हंसते हुए शरीफ की ओर देखते हुए बोले- “आप भी ऐसा ही सोचते हैं, है न?” ट्रंप की इस टिप्पणी पर वहां मौजूद सभी नेता मुस्कुराने लगे, जबकि शहबाज शरीफ ने भी हल्की मुस्कान के साथ सिर हिलाकर ‘हां’ में जवाब दिया।
ट्रंप ने फिर दोहराया भारत-पाकिस्तान विवाद सुलझाने का दावा
सम्मेलन से एक दिन पहले, ट्रंप ने एयरफोर्स वन में मीडिया से बातचीत के दौरान दावा किया था कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई अंतरराष्ट्रीय विवाद सुलझाए थे। उन्होंने कहा,“मैंने कई युद्ध खत्म कराए, यहां तक कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा संघर्ष भी 24 घंटे के अंदर खत्म करवा दिया था। मैंने दोनों देशों से कहा था अगर तुम लोग नहीं माने और लड़ाई जारी रखी, तो मैं तुम पर 200 प्रतिशत तक टैरिफ लगा दूंगा।”
ट्रंप पहले भी कई बार यह दावा कर चुके हैं कि उनकी मध्यस्थता से भारत-पाकिस्तान सीजफायर लागू हुआ था। हालांकि, उनके इन बयानों पर भारत की ओर से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।