उत्तराखंड राज्य का नैनीताल (Nainital) एक ऐसी जगह है जो पहाड़ों और झील के खूबसूरत नजारों के लिए प्रसिद्ध है यहां आप बच्चों के साथ एंजॉय कर सकते हैं। यहां की नैनी झील सहित घूमने की कुछ फेमस जगहों के बारे में हम आपको बताएंगे।
यह भी पढ़ें
आपके वीकेंड को जायकेदार बना देगा ढाबा-स्टाइल सोया चाप मसाला, जानें Recipe
लालू यादव को अपनी किडनी देंगी बेटी रोहिणी आचार्य, इसी महीने सिंगापुर में होगा ट्रांसप्लांट
नैनीताल में घूमने की जगह
1.नैनी लेक- नैनीताल में घूमने के लिए नैनी लेक सबसे ज्यादा फेमस है। ये जगह पर्यटकों को खूब लुभाती है, क्योंकि यहां पर आप बोटिंग का मजा ले सकते हैं।
2.ईको केव गार्डन- इको केव गार्डन नैनीताल का फेमस पार्क है जिसमें गुफाएं हैं और संगीत वाला फव्वारा है। बच्चों के साथ घूमने के लिए यह एक मजेदार जगह है। यहां पर हर शाम म्यूजिकल फाउंटेन शो होता है।
3.नैना देवी मंदिर- इक्यावन शक्तिपीठों में से एक है नैना देवी मंदिर। मान्यता है कि इस जगह पर देवी सती की आंखे धरती पर पड़ी थीं। मंदिर परिसर से नैनी झील दिखाई देती है।
4.नैना पीक- नैनीताल के सबसे फेमस व्यू प्वाइंट में से एक है नैना पीक। यह 3 किलोमीटर का एक ट्रेक है। यहां ऊपर से तिब्बत सीमा और नंदा देवी चोटी दिखाई देती है।
5.भीमताल- नैनीताल से करीब 23 किलोमीटर दूर, ये शहर झील के कारण काफी फेमस है। झील के ठीक बीच में एक छोटा सा द्वीप है जिसके शोकेस में एक एक्वेरियम है। झील के आसपास, रहने के लिए काफी सारी जगह हैं, जो ठहरने के लिए बेहतरीन हैं।
6.नैनीताल मॉल रोड- नैनीताल की फेमस चीजें और लोकल फूड को एंजॉय करने के लिए आप नैनीताल मॉल रोड को जरूर देखें। नैनी झील के आसपास कई दुकानें और रेस्तरां हैं। इस जगह पर पीक सीजन में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी जाती है।
7.नैनीताल रोपवे- नैनीताल रोपवे भारत में सबसे तेज रोपवे में से एक है। यहां से आपको खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे। यह मल्लीताल को स्नो व्यू पॉइंट से जोड़ता है।
Places to visit in Nainital, best place in Nainital, Nainital tourist palce,