सर्दियों में हमारी स्किन काफी ज्यादा रूखी और बेजान हो जाती है। ऐसे में स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने के लिए बहुत लोग तरह-तरह की चीजों को तो स्किन पर अप्लाई करते हैं। लेकिन गुलाब जल को ये सोचकर नहीं इस्तेमाल करते कि इसे केवल गर्मी के दिनों में ही इस्तेमाल करना होता है। जबकि गुलाब जल सर्दी के मौसम में भी आपकी स्किन को सॉफ्ट, पिंक एंड ग्लोइंग बनाने में काफी मदद कर सकता है। लेकिन सर्दी के मौसम में गुलाब जल का इस्तेमाल हर टाइप की स्किन के लिए कुछ अलग तरह से करना होता है। तभी इसके भरपूर फायदे आपको मिल सकते हैं। तो आइये जानते हैं कि सर्दियों के मौसम में किस तरह की स्किन पर गुलाब जल का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।
ड्राई स्किन के लिए ऐसे इस्तेमाल करें
जिन लोगों की स्किन ड्राई है उन लोगों को गुलाब जल का इस्तेमाल मॉइस्चराइजर की तरह करना चाहिए। इसके लिए आप अपने चेहरे और गर्दन पर गुलाब जल का स्प्रे करें और इससे अपनी स्किन पर चार-पांच मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। अगर आप चाहें तो मॉइस्चराइजर में मिक्स करके भी आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन सॉफ्ट, पिंक और ग्लोइंग होने लगेगी।
सेंसिटिव स्किन के लिए ऐसे लगायें
सेंसिटिव स्किन वाले लोग टोनर के रूप में गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप गुलाब जल में ग्लिसरीन और नींबू का रस मिक्स कर टोनर की तरह से इसे स्किन पर इस्तेमाल करें। इसका इस्तेमाल आप दिन या रात किसी भी समय कर सकते हैं। ये आपकी स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग तो बनायेगा ही साथ ही एंटी एजिंग के इफेक्ट्स को कम करने में भी मदद करेगा।
ऑयली स्किन के लिए ऐसे इस्तेमाल करें
ऑयली स्किन के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल ऐपल साइडर विनेगर में मिला कर किया जा सकता है। इसके लिए आप आधा कप गुलाब जल में एक चम्मच ऐपल साइडर विनेगर को मिक्स कर लें। इसके बाद इसे कॉटन की मदद से अपने चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें। इसे कुछ देर लगा रहने दें इसके बाद धो लें। इसके इस्तेमाल से स्किन का रूखापन दूर होगा और स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनेगी।