जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए हैं। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया है कि मारे गए आतंकियों के पास से गोला बारूद भी बरामद किया गया है। ये मुठभेड़ आज सुबह चौगाम इलाके में शुरू हुई थी।

अभी ये जानकारी नहीं मिली है कि घेरे गए आतंकी किस आतंकी संगठन के हैं। मुठभेड़ को लेकर कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया है, “शोपियां में चल रही मुठभेड़ में 2 अज्ञात आतंकवादी मारे गए। हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। सर्च ऑपरेशन चल रहा है।”

जानकारी के मुताबिक दो स्थानीय आतंकी एक घर मे छिपे हुए थे जिनको सुरक्षाबलों ने एक इनपुट के तहत घेर लिया। उन्हें कई बार सरेंडर करने को कहा गया लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया। ये एनकाउंटर एक रेसिडेंशियल एरिया में हुआ। आतंकी एक घर में छिपे हुए थे। क्षेत्र को पूरी तरह से घेर लिया गया है। साथ ही क्षेत्र की इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गईं हैं।
वहीं, श्रीनगर के हरवान इलाके में मुठभेड़ सहित हाल में अलग-अलग मुठभेड़ों में कई पाकिस्तानी आतंकवादियों के मारे जाने का संदर्भ देते हुए जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा, ‘‘ हमारा लक्ष्य जम्मू और कश्मीर से आतंकवाद को उखाड़ फेंकना है।’’